“बलात्कारी जनता पार्टी रखो भाजपा का नाम”
Follow |

दि राइजिंग न्यूज़
नई दिल्ली।
कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने भाजपा को अपना नाम बदलने की सलाह दी है। गौरतलब है कि उनकी ये सलाह ऐसे वक्त पर आई है जब भाजपा नेताओं का नाम बलात्कार के मामलों में उछल रहा है। उनका कहना है कि भाजपा को अपना नाम बदलकर “बलात्कार” जनता पार्टी रख लेना चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि मैंने कहीं पढ़ा था कि 20 ऐसे नेता हैं भारतीय जनता पार्टी के जो बलात्कार से जुड़े केस में आरोपी हैं। अब इनका नाम भारतीय जनता पार्टी होना चाहिए या बलात्कार जनता पार्टी यह जनता को सोचना है।
कमलनाथ इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के कामों पर भी निशाना साधा। कमलनाथ ने ट्वीट कर कविता के जरिए बीजेपी पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी के नारों को देश की जनता अब यूं कहती है... मेक इन इंडिया-रेप इन इंडिया, बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ- बेटी छिपाओ,बलात्कारियों से बचाओ... देश बदल रहा है-बेटियों के साथ रोज रेप हो रहा है... स्टार्ट अप इंडिया-रोज ब्रेक हो रही बहन-बेटियां अबकी बार-नारी की इज्जत रोज हो रही तार-तार।
वहीं रविवार को कठुआ मामले में चौतरफा सियासी हमला झेल रही भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा ने सख्त कदम उठाते हुए आरोपियों के समर्थन के सवाल पर अपने दो मंत्रियों का इस्तीफा लिया है। मगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल राज्य इकाई के अध्यक्ष पर क्यों मेहरबान हैं, जिसने आरोपियों के पक्ष में बयान दिए थे। जावड़ेकर ने इस मामले की फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई और त्वरित फैसले की भी मांग की।
बता दें कि उन्नाव व कठुआ में रेप कांड के विरोध में आधी रात को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रात को दस बजे ट्वीट करके कैंडल मार्च की घोषणा की और लोगों से शामिल होने की अपील की। उन्होंने लिखा था कि लाखों भारतीयों की तरह मेरा हृदय भी दुखी है। महिलाओं के साथ जो हो रहा है भारत उसके साथ आगे नहीं बढ़ सकता है।
" जो मित्र दि राइजिंग न्यूज की खबर सीधे अपने फोन पर व्हाट्सएप के जरिए पाना चाहते हैं वो हमारे ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर से जुडें 7080355555 "
-
....जब कार में जा फंसा जिराफ का सिर, देखें वीडियो
-
लव ट्राएंगल की इस स्टोरी ने सबके उड़ा दिए होश
-
NASA का बड़ा बयान, मंगल ग्रह पर सबसे पहले पड़ेंगे इनके कदम
-
87 हजार का एक केला, जानिए क्यों है इतना महंगा
-
सियासी दांव पेंच का अखाड़ा बनता सुप्रीम कोर्ट
-
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर
-
कनाडा: वैन चालक ने पैदल यात्रियों को कुचला, नौ की मौत
-
“संजू” का टीजर रिलीज, संजय की पूरी कॉपी हैं रणबीर