बसपा विधायक को धमकी भरा ईमेल, लिखा...
दि राइजिंग न्यूज़
नई दिल्ली।
यूपी के बलिया जिला की रसड़ा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक उमाशंकर सिंह को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकी मिली है। यह धमकी मैसेज और ई-मेल के जरिए दी गई है जिसमें 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।
मेल के जरिए रंगदारी मांगी
उमाशंकर सिंह बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक हैं। उनसे दाऊद के नाम पर मेल के जरिए रंगदारी मांगी गई। जिसमें लिखा गया है "वार्निंग, जीना है या मरना है तू डिसाइड कर, तेरे लिए एक गोली ही काफी है। मैं नहीं चाहता बलिया की जनता का सेवक दुनिया छोड़े। कीमत एक करोड़। यस या नो।" इस धमकी पर विधायक की तरफ से लखनऊ के गोमती नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विधायक ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोमवार की शाम 5 बजे उनके फोन पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था "Check you mail", लेकिन उन्होने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। फिर 8 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर फिसी उसी नंबर से मैसेज आया और लिखा था "Last warning Uma sankar singh Yes or NO 1 crore"। इसके बाद उन्होने अपना ई-मेल चेक किया तो उसमें rk3905842@gmail.com से एक मेल आया हुआ था, जिसमें दाऊद की तस्वीर के साथ जान के मारने की धमकी और 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई।
विधायक ने मोबाइल पर मैसेज भेजने वाले नंबर को ट्रू-कॉलर पर चेक किया तो उस पर नाम के स्थान पर दाऊद इब्राहिम टैक्स दिखा। जिसके बाद ही उमाशंकर सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारियों को दी। बसपा विधायक ने गोमती नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है। दाऊद का नाम आने से पुलिस प्रशासन सकते में है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
जो मित्र दि राइजिंग न्यूज की खबर सीधे अपने फोन पर व्हाट्सएप के जरिए पाना चाहते हैं वो हमारे ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर से जुडें
7080355555
- Trending
- Instagram फोटोज
- राजनीति
- मनोरंजन
Suggested News
-
भागदौड़ भरी जिंदगी में समय की कमी के कारण अधिकतर लोग मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं।
-
वैलेंटाइन डे के अगले दिन यानी 15 फरवरी को “स्लैप डे” सेलिब्रेट किया जाता है।
About Us
www.therisingnews.com is a Hindi news portal provides ताजा ख़बरें, खेल - सुर्खियां, व्यापार, बाजार विश्लेषण और राजनीति के समाचार , Entertainment including latest stories, photos and video etc.