विवाह के अटूट बंधन में बंध गए अनुष्का–विराट
Follow |

दि राइजिंग न्यूज
आउटपुट डेस्क।
विराट और अनुष्का शादी के बंधन में बंध चुके हैं। खबरों के मुताबिक दोनों ने बेहद निजी समारोह में आज यानी सोमवार को इटली में विवाह कर लिया।
दोनों की शादी की अटकलें तभी से चल रही थीं जब से विराट ने बीसीसीआइ से दिसंबर में छुट्टियां मांगी थी। अनुष्का भी इसी दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर अपने परिवार के साथ नजर आई थीं।
उस समय मीडिया के सवालों से वह और उनका परिवार बचता दिखा था। खैर, सूत्रों की मानें तो अब दोनों शादीशुदा हैं।
इससे पहले “ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस” के एपिसोड में विराट ने इस बात का जिक्र किया था कि यह मेरे लेडी लक का जादू है। इससे पहले मैं खुद पर ध्यान नहीं देता था। जब से वह खूबसूरत लेडी मेरे जीवन में आई है, उसने मुझे कई चीजें सिखाईं। पिछले चार साल में मैं खुद को ग्रो कर पाया। इन सालों में उसके साथ मेरी इंटेलिजेंस भी ग्रो हुई है। उसने मुझे सिखाया कि कैसे अपनी काबिलियत को पूरी तरह से उपयोग करो।
"जो मित्र दि राइजिंग न्यूज की खबर सीधे अपने फोन पर व्हाट्सएप के जरिए पाना चाहते हैं वो हमारे ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर से जुडें 7080355555
-
छोटे चुनावों के बड़े नतीजे
-
अनशन के 7वें दिन व्हील चेयर पर गांधी समाधि पहुंची स्वाति मालीवाल
-
32 हज़ार फीट की ऊंचाई पर विमान के इंजन में ब्लास्ट, फिर हुआ ये
-
अब चार मई को रिलीज होगी “ओमेर्टा”, ये है वजह
-
बेहद ही डरावना है इस तस्वीर का सच
-
चार साल बाद दफनाया जाएगा ये शव…लंबी है इंतजार की कहानी
-
यहां बर्गर 300 रुपए का है लेकिन पेट्रोल 17 रुपए का...
-
VIDEO: इतना भावुक दूल्हा आपने आज तक नहीं देखा होगा