Vodafone अब 119 रुपये में दे रहा है कॉलिंग और डेटा
दि राइजिंग न्यूज
गैजेट्स डेस्क।
अब टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने एक नए 119 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को कुछ सर्किलों में पेश किया है। फिलहाल, इस प्लान का फायदा चुनिंदा ग्राहकों को ही दिया जा रहा है। हालांकि, ये उम्मीद है कि जल्द ही इस प्लान को सभी ग्राहकों के लिए ओपन कर दिया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में 169 रुपये का प्लान पेश किया था। 119 रुपये वाले प्लान में भी इसी प्लान से मिलते जुलते फायदे ग्राहकों को दिए जाएंगे।
वोडाफोन के नए 119 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल और 1GB डेटा दिया जाएगा। हालांकि, इसमें SMS के फायदे नहीं दिए जाएंगे। दूसरी तरफ, 169 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB 2G/3G/4G डेटा और 28 दिनों के लिए 100 SMS दिया जाएगा। वोडाफोन के नए 119 रुपये वाले प्लान की भी वैलिडिटी 28 दिनों की ही है। इस प्लान को सेगमेंट प्लान की तरह उतारा गया है, यानी फिलहाल इसका फायदा लिमिटेड ग्राहकों को दिया जा रहा है।
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये प्लान फिलहाल कंपनी के केवल 4G सर्किलों में ही उपलब्ध कराया गया है। आपको बता दें आइडिया के पास भी आंध्र-प्रदेश, तेलंगाना और केरल जैसे कुछ सर्किलों में 119 रुपये वाला प्लान है।
जो मित्र दि राइजिंग न्यूज की खबर सीधे अपने फोन पर व्हाट्सएप के जरिए पाना चाहते हैं वो हमारे ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर से जुडें
7080355555
- Trending
- Instagram फोटोज
- राजनीति
- मनोरंजन
Suggested News
-
एग्जाम के समय स्ट्रेस होना स्वाभाविक है।
-
दूध में सेहत के लिए काफी पौष्टिक तत्व होते हैं।
About Us
www.therisingnews.com is a Hindi news portal provides ताजा ख़बरें, खेल - सुर्खियां, व्यापार, बाजार विश्लेषण और राजनीति के समाचार , Entertainment including latest stories, photos and video etc.