मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया मोटो सी प्लस
Follow |

दि राइजिंग न्यूज़
आउटपुट डेस्क।
अपने ग्लोबल लॉन्च के एक महीने बाद अब मोटोरोला का नया Moto C plus भारत में लॉन्च हो गया है। मोटोरोला के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की हाईलाइट है फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम। इस फोन में एंड्रायड 7.0 नॉगट ओएस दिया गया है।
सी प्लस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 6,999 रुपए रखी गई है। यह फोन ऑनलाइन फ्लिप्कार्ट के जरिए उपलब्ध होगा। इस फोन की सेल मंगलवार से शुरू कर दी जाएगी। फोन के साथ दिए जाने वाले लॉन्च ऑफर में मोटर पल्स मैक्स हेडसेट 749 रुपए में मिलेगा। इतना ही नहीं रिलायंस जियो के प्राइम ग्राहकों को 30जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा, एकदम मुफ्त।
डिस्प्ले और प्रोसेसर
मोटो सी प्लस में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है। वहीं इस स्मार्टफोन में 1.3GHz मीडियाटेक एमटी6737 क्वाड कोर कॉर्टेक्स ए53 एसओसी दिया गया है।
रैम और स्टोरेज
इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 2जीबी की रैम दी गई है। जबकि इसकी इंटरनल स्टोरेज 16जीबी की है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया है, जिसकी मदद से इनबिल्ट स्टोरेज को 128जीबी तक किया जा सकता है।
कैमरा
मोटो सी प्लस स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ आएगा। इसमें डूअल एलईडी फ़्लैश दिया गया है। इसका फ्रंट कमेरा 2मेगापिक्सल का है।
बैटरी
बैटरी के मामले में यह फोन कई आगे है। इसमें 4000mAh की शानदार बैटरी है जो कि कमाल का बैटरी बैकअप देती है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई,जीपीएस,ब्लूटूथ,3.5mmहैडफ़ोन जैक और एफएम, डूअल सिम साथ ही 4जी VoLTE ऑप्शन भी है।
यह भी पढ़ें
सवालों
पर भड़के लालू, दे
डाली गाली
सलमान
का जंग पर बड़ा बयान, पढ़िए
क्या कहा
"जो मित्र दि राइजिंग न्यूज की खबर सीधे अपने फोन पर व्हाट्सएप के जरिए पाना चाहते हैं वो हमारे ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर से जुडें 7080355555
-
NASA का बड़ा बयान, मंगल ग्रह पर सबसे पहले पड़ेंगे इनके कदम
-
87 हजार का एक केला, जानिए क्यों है इतना महंगा
-
107 साल बाद बाहर आया "मिनी टाइटैनिक" का राज
-
बेहद ही डरावना है इस तस्वीर का सच
-
सियासी दांव पेंच का अखाड़ा बनता सुप्रीम कोर्ट
-
Video: बड़ा हादसा टला, उड़ान के दौरान प्लेन में गिरी खिड़की
-
सऊदी: किंग पैलेस में ड्रोन घुसने के बाद भारी गोलीबारी
-
CONGRATS! एक हुए मिलिंद और अंकिता