जब एक डॉक्टर ने महिला के इलाज के लिए अस्पताल में बुलाया तांत्रिक
Follow |

दि राइजिंग न्यूज़
आउटपुट डेस्क।
अपने कभी ऐसे अस्पताल के बारे में सुना है जहां मरीजों का इलाज डॉक्टर नहीं बल्कि तांत्रिक करते हों। नहीं न, आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पुणें में एक ऐसा ही अस्पताल है। अब जरा सोचिए, ऐसे हॉस्पिटल का क्या होता होगा। कुछ ऐसा हैरान करने वाला मामला मीडिया के सामने आया।
दरअसल, एक डॉक्टर ने आईसीयू में भर्ती एक महिला के ट्यूमर का इलाज करने के लिए तांत्रिक बुलवाया। सुनकर झटका लगा न... यह हकीकत है। महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान करने वाली यह घटना दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां ट्यूमर से पीड़ित एक महिला का इलाज डॉक्टर ने तांत्रिक से कराया है।
बड़े ताज्जुब की बात है कि एक पढ़ा-लिखा इंसान जो इस मुकाम पर पहुंचा और इतनी बढ़ी लापरवाही कर गया। सिर्फ इतना ही नहीं उसकी इस लापरवाही की चलते महिला की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इस मामले से जुड़ा विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आईसीयू में तांत्रिक महिला का इलाज करते साफ नजर आ रहा है। 25 साल की संध्या सोनवणे के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने मरीज का इलाज न करके तांत्रिक को बुलाया और मरीज के शरीर से बुरी आत्मा को भगाने को कहा।
संध्या सोनवणे को सीने में ट्यूमर था। इसके इलाज के लिए उन्होंने पुणे के ले स्वारगेट इलाके में स्थित डॉ. सतीश चव्हाण के प्राइवेट अस्पताल गई थी। संध्या के रिश्तेदारों ने दावा किया कि वह 11 मार्च को आईसीयू में थी। जहां इलाज के लिए डॉ. चव्हाण ने एक तांत्रिक को बुलाया।
तांत्रिक ने कुछ तंत्र साधना की। परिवार का आरोप है कि सतीश ने एक तांत्रिक को हॉस्पिटल में बुलाया। वह पूजा-सामग्री निकालकर आईसीयू में मंत्र पढ़ने लगा। डॉक्टर दूर खड़े रहे। परिवार के सदस्य ने कहा, हमें इसकी पहले से जानकारी नहीं थी, इसलिए हमने पूरी घटना का विडियो बना लिया। सोमवार शाम को संध्या की मौत हो गई।
अब इस मामले में अस्पताल मैनेजमेंट ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि इस पूरी घटना में उनके स्टाफ का कोई रोल नहीं है। ताज्जुब की बात है कि दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा है कि, न तो संबंधित डॉक्टर अस्पताल से जुड़ा है, न ही हमारे स्टाफ में से कोई भी पूरी घटना में शामिल था।
"जो मित्र दि राइजिंग न्यूज की खबर सीधे अपने फोन पर व्हाट्सएप के जरिए पाना चाहते हैं वो हमारे ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर से जुडें 7080355555
-
सियासी दांव पेंच का अखाड़ा बनता सुप्रीम कोर्ट
-
कलयुग: पहले बेटे ने प्रेशर कूकर से फोड़ा बूढ़ी मां का सिर, फिर चबा डालीं उंगलियां
-
सऊदी: किंग पैलेस में ड्रोन घुसने के बाद भारी गोलीबारी
-
CONGRATS! एक हुए मिलिंद और अंकिता
-
NASA का बड़ा बयान, मंगल ग्रह पर सबसे पहले पड़ेंगे इनके कदम
-
87 हजार का एक केला, जानिए क्यों है इतना महंगा
-
107 साल बाद बाहर आया "मिनी टाइटैनिक" का राज
-
बेहद ही डरावना है इस तस्वीर का सच