ऐसा मंदिर जहां नागमणि के साथ विराजते हैं नागराज
दि राइजिंग न्यूज
आउटपुट डेस्क।
हिमालय की गोद में एक ऐसा मंदिर बसता है, जिसमें साक्षात रूप में नागराज अपनी नागमणि के साथ वास करते हैं। जिसे देख पाना किसी के बस की बात नहीं। हिमालय में “लाटू देवता” के नाम से मशहूर नाग देवता का मंदिर है।
माना जाता है कि इस मंदिर में जाते ही आंखों पर तेज रोशनी पड़ती है, जिसके चलते किसी की भी आंखे चौंध जाती हैं। मंदिर के पुजारी भी नागराज के विकराल रूप को देखकर न डर जाएं, इसलिए वे अपने आंख पर पट्टी बांधते हैं। आम लोग 75 फीट की दूरी पर रहकर पूजा कर मन्नतें मांगते हैं।
यहां के लोगों का मानना है कि तेज रोशनी की चौंध इतनी तेज है कि किसी को भी अंधा बना सकती है। इस मंदिर में लोग सिर्फ बाहर से दर्शन करते हैं।
उत्तराखंड में भी है नागराज का वास
इसके अलावा उत्तराखंड में भी एक प्राचीन गुफा है जहां नागराज का वास है। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में गंगोलीहाट कस्बे में स्थित पाताल भुवनेश्वर एक ऐसी गुफा है जो अपने आप में ही कई राज समेटे हुए है। इस गुफा में प्रवेश करते ही ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे किसी काल्पनिक लोक में पहुंच गए हों।
इस गुफा में प्रवेश करते ही बाईं हाथ की तरफ फन फैलाए शेषनाग की एक विशाल आकृति है। माना जाता है कि शेषनाग ने सबसे पहले यहीं अवतार लिया था। यहां का हर एक पत्थर शिल्प कला से बना हुआ है।
जो मित्र दि राइजिंग न्यूज की खबर सीधे अपने फोन पर व्हाट्सएप के जरिए पाना चाहते हैं वो हमारे ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर से जुडें
7080355555
- Trending
- Instagram फोटोज
- राजनीति
- मनोरंजन
Suggested News
-
एग्जाम के समय स्ट्रेस होना स्वाभाविक है।
-
दूध में सेहत के लिए काफी पौष्टिक तत्व होते हैं।
About Us
www.therisingnews.com is a Hindi news portal provides ताजा ख़बरें, खेल - सुर्खियां, व्यापार, बाजार विश्लेषण और राजनीति के समाचार , Entertainment including latest stories, photos and video etc.