गृहमंत्री देंगे पाक सिंधियों को भारतीय नागरिकता
- 21 को आलमबाग स्थित सिंधी आश्रम में होगा कार्यक्रम
- 53 लोग होंगे भारत के नागरिक
Follow |

दि राइजिंग न्यूज
लखनऊ।
पाकिस्तान से आकर भारत में बसने वाले लोगों में सिंधियों को भारतीय नागरिकता देने की औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली गई हैं। 21 जनवरी को गृहमंत्री राजनाथ सिंह इन 53 पाक सिंधियों को नागरिकता का प्रमाण पत्र देंगे। आलमबाग स्थित सिंधी आश्रम में एक कार्यक्रम भी रखा गया है। इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एडीएम पश्चिम संतोष कुमार वैश्य, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
भारत सरकार ने प्रदेश में पाक सिंधी और हिंदुओं को नागरिकता देने के लिए सभी जिलों को आदेश दिया था। इसके अंतर्गत तेजी से फाइलों के निपटारे के साथ ही अन्य कार्य शुरू किए गए थे। हालांकि इसमें लखनऊ जिले को विशेषाधिकार दिया गया कि जिलाधिकारी स्वत: संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों को नागरिकता दे सकते हैं। इसका लाभ राजधानी में रह रहे पाक सिंधियों को मिला और उन्हें नगारिकता देने के लिए तेजी से काम किया गया। इस क्रम में पहले 22 लोगों को नागरिकता दी जानी थी। हालांकि काम तेजी से हुआ तो इनकी संख्या बढ़ी और यह 48 तक पहुंच गई। 21 जनवरी को देखते हुए उन पांच और फाइलों पर भी काम शुरू हो गया जिन्हें आईबी से हरी झंडी मिल गई है। इस तरह कुल 53 पाक सिंधियों को भारतीय नागरिकता दिए जाने की योजना है। हालांकि इन पांच फाइलों में हस्ताक्षर, फोटो जैसे कुछ काम बाकी है लेकिन एडीएम ने इन्हें एक दो दिन में पूरा कर लेने की बात कही। प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार जिन्हें नागरिकता दी जानी थी उनसे फोटो, शपथपत्र, लांग टर्म वीजा, आवेदक के माता-पिता के अविभाज्य भारत में पैदा होने या रहने, विवाह प्रमाण पत्र, जन्म प्रमणा पत्र, हस्ताक्षर, गवाह जैसे कई महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी गई थी। इसके आधार पर जांच हुई और आईबी-एलआईयू से आवेदकों जांच कराई गई। इसके बाद आगे की कार्रवाई की गई।
कुछ नाम इस प्रकार हैं-
किशन लाल पुत्र चेतन दास, सुधाम चंद्र पुत्र नंद लाल, चंद्रभान पुत्र नंद लाल, अशोक कुमार पुत्र सावनमल, मंशालाल पुत्र खेल मल, ख्याल दास पुत्र जुरियोमल, बानी बाई पत्नी जुरियो मल, राज कुमार पुत्र जुरियो मल, रीताबाई पुत्री नीतन दास, बेबी बाई पत्नी अर्जन दास, अर्जन दास पुत्र जियोमल, राज कुमारी पुत्री नौतनदास, सुनीता बाई पत्नी दिनेश आहूजा, कपिल देव पुत्र हरी लाल, शारदा नंद पुत्र कैरो मल, आठू राम पुत्र मन्नू मल, विक्रम लाल पुत्र किशोर कुमार, विशनी बाई पत्नी नंद लाल, माया बाई पत्नी गोविंद दास, भजन दास पुत्र झम्मट मल, पुरुषोत्तम दास पुत्र जयपाल दास, महेश कुमार पुत्र जयपाल दास, राजेश कुमार पुत्र ताराचंद्र, रेखन बाई पुत्री पोपट मल, सरन बाई पत्नी पंजू मल, विद्या बाई पत्नी कन्हैया लाल, पंजू मल पुत्र अमरु मल और शकुंतला पत्नी उमर लाल शामिल हैं। कई फाइलें बाद में पूरी हुई हैं उन्हें भी शामिल किया जा रहा है।
“21 जनवरी को गृहमंत्री राजनाथ सिंह आलमबाग स्थित सिंधी कार्यालय में पाक सिंधियों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र देंगे। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। पहले 22 नागरिकों को दिए जाने की योजना थी लेकिन बाद में इसमें और नाम जोड़ते हुए इनकी संख्या 53 हो गई। फिलहाल 48 फाइलें पूरी तहर से पूरी हो चुकी हैं। शेष दिनों में पांच अन्य फाइलों को भी पूरा कर लिया जाएगा।”
संतोष कुमार वैश्य
एडीएम, पश्चिम
"जो मित्र दि राइजिंग न्यूज की खबर सीधे अपने फोन पर व्हाट्सएप के जरिए पाना चाहते हैं वो हमारे ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर से जुडें 7080355555
-
छोटे चुनावों के बड़े नतीजे
-
अनशन के 7वें दिन व्हील चेयर पर गांधी समाधि पहुंची स्वाति मालीवाल
-
32 हज़ार फीट की ऊंचाई पर विमान के इंजन में ब्लास्ट, फिर हुआ ये
-
अब चार मई को रिलीज होगी “ओमेर्टा”, ये है वजह
-
बेहद ही डरावना है इस तस्वीर का सच
-
चार साल बाद दफनाया जाएगा ये शव…लंबी है इंतजार की कहानी
-
यहां बर्गर 300 रुपए का है लेकिन पेट्रोल 17 रुपए का...
-
VIDEO: इतना भावुक दूल्हा आपने आज तक नहीं देखा होगा