अभ्यास में इंस्पेक्टर से हुए तीन मिस फायर, सिपाही बेहोश
Follow |

दि राइजिंग न्यूज
कन्नौज।
शहर में निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने कमर कसना शुरू कर दिया। इसीलिए यहां रविवार शाम पुलिस लाइन में सिपाहियों ने दंगों को रोकने के लिए मॉक ड्रिल किया। जहां टियर गन से चार कारतूस मिस हो गई और जब चली तो सदर कोतवाली इंस्पेक्टर का निशाना चूक गया। इस दौरान मैदान में ही एक पुलिसकर्मी बेहोश हो गया।
एसपी हरीश चन्दर के नेतृत्व में टीमों ने मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन में शुरू हुए बलवा व दंगा के मॉक ड्रिल में अपराधियों, शरारती तत्वों पर नकेल कसने से लेकर उनको काबू में करने के तौर-तरीके दिखाए गए।
एक साथ निकले जवानों ने कुछ मिनट में बड़े बवाल को काबू कर लिया। एसपी ने कहा, ''निकाय चुनाव में मतदान से लेकर मतगणना व प्रत्याशी के जीतने के बाद घर पहुंचाने तक कड़ी चौकसी रखी जाएगी।''
उन्होंने कहा, इसके लिए पहले से जिले की पुलिस टीम तैयार है। सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। लगातार अभ्यास होते रहने से किसी भी स्थिति से पुलिसकर्मी निपटने में सक्षम रहेंगे।''
दंगा व बवाल के अभ्यास के दौरान एक टियर गन धोखा भी दे गई। सदर कोतवाली प्रभारी एके सिंह ने ट्रिगर चढ़ा कर फायर किया तो एक के बाद एक चार कारतूस मिस हो गए।
इसके बाद गन चली तो लेकिन निशाना चूक गया। इससे सभी लोग हंस पड़े। हालांकि इसके बाद प्रभारी निरीक्षक समेत सभी ने असलहे चलाए तो बेहतर प्रदर्शन नजर आया।
अभ्यास के बाद जब पुलिस अधीक्षक सिपाहियों को कुछ समझा रहे थे, उसी दौरान एक सिपाही गिर गया। बाद में एसपी ने बताया, ''उसको बुखार था, जिसकी वजह से उसे चक्कर आ गया था।''
"जो मित्र दि राइजिंग न्यूज की खबर सीधे अपने फोन पर व्हाट्सएप के जरिए पाना चाहते हैं वो हमारे ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर से जुडें 7080355555
-
छोटे चुनावों के बड़े नतीजे
-
अनशन के 7वें दिन व्हील चेयर पर गांधी समाधि पहुंची स्वाति मालीवाल
-
32 हज़ार फीट की ऊंचाई पर विमान के इंजन में ब्लास्ट, फिर हुआ ये
-
अब चार मई को रिलीज होगी “ओमेर्टा”, ये है वजह
-
बेहद ही डरावना है इस तस्वीर का सच
-
चार साल बाद दफनाया जाएगा ये शव…लंबी है इंतजार की कहानी
-
यहां बर्गर 300 रुपए का है लेकिन पेट्रोल 17 रुपए का...
-
VIDEO: इतना भावुक दूल्हा आपने आज तक नहीं देखा होगा